भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अत्यधिक टेस्ट क्रिकेट खेलने की वजह से यह खेल खत्म हो रहा है-क्रिस गेल

स्टइंडीज के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का मानना है कि बिग-3 यानी कि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अत्यधिक टेस्ट क्रिकेट खेलने की वजह से यह खेल खत्म हो रहा है।

वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का मानना है कि बिग-3 यानी कि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अत्यधिक टेस्ट क्रिकेट खेलने की वजह से यह खेल खत्म हो रहा है। यूनिवर्स बॉस का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को फलने-फूलने के लिए वेस्टइंडीज जैसे छोटे बोर्डों के खिलाड़ियों को भी खेलने के लिए अच्छा पैसा मिलना चाहिए। 43 वर्षीय इस खिलाड़ी ने यह भी कहा कि केवल तीन टीमों का खेल पर दबदबा बनाना लंबी अवधि में इस खेल के लिए अच्छा नहीं है।

खिलाड़ियों के टेस्ट क्रिकेट की बजाय टी20 क्रिकेट को तरजीह देने के बारे में पूछने पर भाषा से क्रिस गेल ने कहा, ‘पिछले कुछ साल में सब कुछ बदल गया है। क्रिकेट में अब इतना पैसा है कि यह बहुत बड़ा बिजनेस बन गया है। दुखद यह है कि बड़ी दो तीन टीमों (भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया) की ही दबदबा है जिससे क्रिकेट खत्म हो रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘छोटी टीमों को भी समान पैसा मिलने की जरूरत है ताकि नई प्रतिभायें सामने आयें। महिला क्रिकेट को भी समान भुगतान की जरूरत है। उन्हें वह धन नहीं मिल रहा जिसकी वे हकदार हैं।’

एक दिवसीय प्रारूप के भविष्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा,’अभी कोई कयास नहीं लगाया जा सकता। इस विश्व कप पर बहुत कुछ निर्भर होगा। देखते हैं कि यह कितना कामयाब रहता है और क्या किसी बदलाव की जरूरत महसूस होती है।’

वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इनमें से 8 टीमें डायरेक्ट क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं अन्य दो टीमें वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले खेलकर यहां पहुंचेगी। आईसीसी रैंकिंग में टॉप-8 से बाहर रहने की वजह से वेस्टइंडीज को भी क्वालीफायर मुकाबले खेलने पड़ रहे हैं और वहां भी उनकी हालत खस्ता है। विंडीज टीम सुपर-6 में तो जगह बनाने में कामयाब रही, मगर टूर्नामेंट के दौरान जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के खिलाफ मिली हार ने उनको वर्ल्ड कप की रेस से लगभग बाहर कर दिया है। 

इस मुद्दे पर गेल ने कहा ‘टीम को इस हालत में देखकर बहुत दुख होता है। उनके लिये यह काफी कठिन होगा। अगर भारत में विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम नहीं होती है तो मुझे काफी निराशा होगी। उम्मीद है कि भविष्य में वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिये हालात बेहतर होंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.