भारत वनडे रैंकिंग में नंबर-3 पर बरकरार, जानें बाकी टीम का हाल

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को उसी की सरजमीं पर वनडे सीरीज में मात दी. भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से शानदार जीत की जिसके बाद उसने पुरुषों की वनडे टीम रैकिंग में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है. कई शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में शिखर धवन ने टीम का नेतृत्व किया और इतिहास रचा. भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी की धरती पर पहली बार क्लीन स्वीप किया. भारत ने वर्षा बाधित तीसरे वनडे में 119 रन से बड़ी जीत दर्ज की.

भारत की वनडे सीरीज में यह लगातार तीसरी जीत है जिससे उसके रेटिंग अंकों की संख्या 110 पर पहुंच गई है. वह अब चौथे स्थान पर काबिज पाकिस्तान (106 अंक) से चार रेटिंग अंक आगे हो गया है. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.