मनीष सिसोदिया को देश छोड़ने पर रोक लगाने पे, उन्होंने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी

दिल्ली सरकार की नई शराब नीति में घोटाले को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सीबीआई ने लुकआउट नोटिस जारी कर उनके देश छोड़ने पर रोक लगाई है। इस पर उन्होंने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है।

दिल्ली सरकार की नई शराब नीति में घोटाले को लेकर सीबीआई ने रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया समेत सभी आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है।

सीबीआई के इस एक्शन पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “आपकी सारी रेड फेल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा-फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?

मनीष सिसोदिया ने 24 घंटे पहले जताई थी गिरफ्तारी की आशंका

उल्लेखनीय है कि नई शराब नीति में गड़बड़ी को लेकर घर समेत अन्य ठिकानों पर सीबीआई के छापे के बाद शनिवार को प्रेस वार्ता कर मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था। इस दौरान उन्होंने आशंका जताई थी कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को परेशान करने के लिए आगामी दो-दिन में सीबीआई अफसर मुझे भी गिरफ्तार कर सकते हैं। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन पहले से जेल में हैं।उन्होंने आगे कहा था कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंत्री सत्येंद्र जैन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल को परेशान करने के लिए मुझे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि दिल्ली में नई शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया समेत कई अन्य लोगों-अफसरों पर FIR दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.