मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर जेल में बंद ने अरविंद केजरीवाल और जेल के कर्मचारियों पर लगा गंभीर आरोप..
मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल और जेल के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगया है। सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर जेलकर्मियों द्वारा धमकी देने का आरोप लगया है।
सुकेश ने अपने पत्र में लिखा की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। सुकेश ने केजरीवाल के अलावा स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर भी आरोप लगाए है। सुकेश ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के कहने पर जेल के कर्मचारी उसके साथ ऐसा बर्ताव कर रहे है।
पहले भी सुकेश ने लगाए थे आरोप
मनी लॉन्ड्रिंग केस का आरोपित ठग सुकेश चंद्रशेखर पहले भी जेल कर्मयारियों द्वारा धमकाने का आरोप लगा चुका है। दिल्ली के LG सक्सेना की 1 रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ IPS अधिकारी और तिहाड़ जेल के पूर्व महानिदेशक संदीप गोयल को निलंबित कर दिया था।

बता दें कि ठग चंद्रशेखर के सनसनीखेज दावे के बाद ही गोयल को पद से हटाया गया था। गोयल ने मंडोली जेल में सुरक्षा के लिए अधिकारी को 12.5 करोड़ रुपये दिए थे, जहां चंद्रशेखर 200 करोड़ के धन शोधन के सिलसिले में बंद है।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper