मुरादाबाद: मंदिर में शादी कर थाने पहुंचे युवक-युवती

मुरादाबाद में प्रेमी-प्रेमिका ने एक मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद वह पुलिस थाने पहुंच गए। दोनों ने बताया कि वह बालिग होने के साथ अलग- अलग धर्म के हैं। इसलिए परिजन उन्हें घर नहीं आने दे रहे।

बिलारी क्षेत्र के एक गांव निवासी अलग-अलग धर्म के युवक-युवती ने बुलंदशहर में मंदिर में शादी कर ली। बृहस्पतिवार को दोनों बिलारी थाने में पहुंचे और साथ रहने की बात कहने लगे। सूचना पर दोनों के परिजन भी थाने पहुंचे और उनको समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों अपनी जिद पर अड़े रहे।

क्षेत्र के एक गांव निवासी 23 वर्षीय युवक निजी गाड़ी पर चालक है। उसका मोहल्ले की ही दूसरे धर्म की 21 वर्षीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। 11 जून की दोपहर दोनों ने बुलंदशहर के खुर्जा में स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली।

युवती ने अपना धर्म परिवर्तन कर अपना नाम भी बदल लिया है। वहीं शादी करने के बाद बृहस्पतिवार दोपहर युवक और युवती दोनों थाने पहुंचे। दोनों ने पुलिस को बताया कि वे बालिग हैं और उन्होंने अपनी मर्जी से शादी कर ली है।

पुलिस को जब दोनों के अलग-अलग धर्म के होने का पता चला तो उनके दोनों के परिजनों को सूचना दी। थाने पहुंचे दोनों के परिजनों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों साथ रहने की जिद पर अड़े रहे। इस पर दोनों के परिजन ने उन्हें गांव में आने से मना कर दिया।

इसके बाद दोनों के परिजन घर चले गए। वहीं मंदिर में शादी करने वाले युवक और युवती भी अपनी रिश्तेदारी में चले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। युवक और युवती दोनों बालिग हैं। इसलिए इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.