
आलिय भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहले रिव्यू सामने आ चुका है। यह पढ़कर शायद इन स्टार्स के फैंस को अच्छा नहीं लगे क्योंकि इस रिव्यू में आलिया को रणबीर से बेहतर बताया गया है।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज में सिर्फ एक दिन का समय बचा है। फिल्म को लेकर दर्शकों को कितना क्रेज है इस बात का अंदाजा फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर ही लगाया जा सकता है। रणबीर-आलिया पहली बार पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं। इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री को फैंस हमेशा के लिए अपने जेहन में बसा कर रख लेना चाहते हैं। बता दें कि अयान मुखर्जी की इस फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ चुका है और इसके मुताबिक अगर आप फिल्म से ज्यादा उम्मीद बांधते हैं तो आपका दिल जल्द ही टूटने वाला है।
ओवरसीज सेंसर बोर्ड मेंबर उमैर संधू ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इस फिल्म का रिव्यू शेयर किया है। चार लाइनों में ही उन्होंने फिल्म का पूरा सार बता दिया, साथ ही ‘ब्रह्मास्त्र’ को 5 में से 2.5 स्टार दिए हैं। उमैर संधू ने फिल्म को सेंसर बोर्ड प्रीव्यू के दौरान देखा है। इसे देखने के बाद वो खुद को रोक नहीं पाए और सोशल मीडिया पर इसका पहला रिव्यू शेयर कर दिया।ब्रह्मास्त्र’ की कहानी के बारे में लिखते हुए उमैर संधू ने लिखा- ‘रणबीर कपूर फिल्म में बहुत कंफ्यूज्ड लगे हैं। जैसे उन्हें पता ही ना हो कि क्या चल रहा है। वाओ… आलिया भट्ट फिल्म में काफी खूबसूरत लगीं हैं। मौनी रॉय बेहद ही इरिटेटिंग रह रही हैं। उनकी एक्टिंग भी काफी लाउड है। अमिताभ ने सबको इम्प्रेस किया पर दुख की बात है कि उन्हें कम स्क्रीन टाइम दिया गया।
बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ की एडवांस बुकिंग काफी जबरदस्त रही है। अब तक इसके सवा तीन लाख टिकटों की बिक्री हो चुकी है। इससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है फिल्म का ओपनिंग डे का कलेक्शन तो जबरदस्त रहने वाला है। हालांकि पिछले दिनों उज्जैन में आलिया और रणबीर के साथ जो हुआ उससे उनके फैंस को काफी दुख पहुंचा है। एक तरफ तो फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी चल रही है दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर ‘ब्रह्मास्त्र’ का बायकॉट भी पूरे जोर शोर से चल रहा है।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper