बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तारीख जारी कर दी है। इसके लिए 10 मई से विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आवेदन शुरू होंगे। इसकी अंतिम तिथि नौ जून निर्धारित की गई है।
विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश लेगा। इसको लेकर बुधवार को कुलसचिव संजीव कुमार ने पत्र जारी किया है। सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया सभी स्नातक पाठ्यक्रमों (प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होने वाले प्रवेशों को छोड़कर) के लिए शुक्रवार से शुरू होगी।
एनईपी के तहत विद्यार्थियों को दो पाठ्यक्रमों को एक साथ करने की अनुमति दी गई है। इसमें एक पाठ्यक्रम संस्थागत छात्र के रूप में और दूसरा पाठ्यक्रम व्यक्तिगत, ऑनलाइन मोड या दूरस्थ शिक्षा से कर सकेंगे। एक या एक से अधिक कॉलेजों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी पंजीकरण पत्र को भरकर आवेदन नौ जून तक भर सकेंगे।
आवेदन के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी
फॉर्म भरने के लिए अंकतालिका और प्रमाणपत्र की छायाप्रति, पांच नवीन फोटो और निर्धारित 150 रुपये पंजीकरण शुल्क के साथ अधिकतम 10 कॉलेजों में आवेदन किया जा सकता है। विद्यार्थी केवल एक पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकेंगे। ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से होने वाले प्रवेश कॉलेज की ओर से किए जाएंगे। कॉलेज प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच करेगा। सही मिलने पर इनके आधार पर योग्यता क्रम सूची (मेरिट सूची) तैयार की जाएगी।