लखनऊ में सीतापुर रोड स्थित नवीन फल मण्डी में शनिवार आधी रात अचानक भीषण आग लग गई। आग की ऊंची लपटें और धुआं निकलती देख हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग विकराल हो गई और 20 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इसी बीच गैस सिलेण्डर के एक के बाद एक धमाकों से इलाका दहल उठा। वहीं आक्रोशित व्यापारियों ने दमकल देर से पहुंचने का आरोप लगाकर हंगामा किया। दमकल कर्मियों से उनकी नोकझोंक भी हुई।दमकल की आठ गाड़ियां आग पर काबू पर लिया।
नवीन फल मण्डी में रात करीब 12:15 बजे काला धुआं और आग की लपटें निकलने लगी। कुछ ही देर मे आग ने विकराल रूप ले लिया। आग बढ़ती देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आग 20 दुकानों तक पहुंच गई। पहले तो लोगों ने खुद ही पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, पर आग बढ़ती देख दमकल और पुलिस को सूचना दी। आग की तपिश से आढ़त में रखे गैस सिलेंडर ताबड़तोड़ धमाकों के साथ फटे। एक के बाद एक धमाकों से अफरा-तफरी मच गई। इस बीच दमकल कर्मी पहुंचे तो सलमान, सर्वेश, अजय आदि व्यापारियों ने उनकी नोकझोंक हुई। व्यापारियों ने दमकल देर से पहुंचने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे एफएसओ इंदिरानगर अजय कुमार सिंह व पुलिस कर्मियों ने आक्रोशित व्यापारियों को समझाकर शांत कराया। इन्दिरानगर, चौक, बीकेटी व हजरतगंज फायर स्टेशन से आठ दमकल की गाड़ियां देर रात तक राहत कार्य में जुटी रहीं। एफएसओ ने बताया कि आग के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।