ललित मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि वह कांग्रेस नेता के खिलाफ ब्रिटेन की अदालत में करेंगे केस ..

ललित मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि वह कांग्रेस नेता के खिलाफ ब्रिटेन की अदालत में केस भी करेंगे। उन्होंने सवाल किया कि किस आधार पर उन्हें भगोड़ा कहा जा रहा है।

 IPL के संस्थापक रहे ललित मोदी ने राहुल गांधी पर आज जमकर हमला बोला है। ललित मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि वह कांग्रेस नेता के खिलाफ ब्रिटेन की अदालत में केस भी करेंगे। दरअसल, राहुल के उनकी ‘मोदी सरनेम’ वाली टिप्पणी पर संसद से अयोग्य ठहराए जाने के बाद ललित मोदी ने उसी बयान को आधार बनाकर ब्रिटेन की अदालत में केस करने की बात कही है।

भगोड़े वाले बयान पर मांगी सफाई

ललित मोदी ने ट्वीट की झड़ी लगाते हुए कहा कि राहुल ने अपने भाषण में कहा है कि मैं भगोड़ा हूं, लेकिन इस बात का क्या सबूत है। उन्होंने सवाल किया कि किस आधार पर उन्हें “भगोड़ा” कहा जा रहा है और कहा कि उन्हें कभी भी दोषी नहीं ठहराया गया है और इसलिए वह एक सामान्य नागरिक हैं। ललित मोदी ने इसी के साथ विपक्षी नेताओं को फटकार लगाई और “प्रतिशोध” की राजनीति करने का आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने चुनावी रैली में ललित मोदी को बताया था भगोड़ा 

ललित मोदी का यह हमला राहुल गांधी को 2019 के मानहानि मामले में मोदी उपनाम पर उनकी टिप्पणी के लिए दो साल की सजा दिए जाने के कुछ दिनों बाद आया है। इस बयान के चलते ही राहुल को लोकसभा के सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। बता दें कि कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, “कैसे सभी चोरों का एक ही सरनेम मोदी है।” इसी दौरान उन्होंने ललित मोदी को भी घेरा था।

राहुल की तरह मैं भी सामान्य नागरिक: ललित

ललित ने ट्वीट में कहा, ”मैं टॉम डिक और गांधी के लगभग हर सहयोगी को बार-बार यह कहते हुए देखता हूं कि मैं भगोड़ा हूं, लेकिन क्यों और कैसे? मुझे आज तक कब दोषी ठहराया गया? ललित ने कहा कि अब सामान्य नागरिक बन चुके पप्पू उर्फ ​​राहुल गांधी की तरह मैं भी सामान्य हूं, लेकिन अब कोर्ट ले जाकर इनकी गलतफहमी दूर करूंगा। उन्होंने कहा कि ये सभी विपक्षी नेताओं के पास करने के लिए और कुछ नहीं है, इसलिए वे या तो गलत जानकारी रखते हैं या सिर्फ बदले की भावना रखते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.