बैजनाथपुर मोड़ से आने वाले सभी ऑटो रिक्शा व टोटो (स्कूल बस, मोटरसाइकिल, रिक्शा, ठेला, सरकारी वाहन को छोड़कर) शहीद आश्रम मोड़ से बाएं मुड़कर नौलखा मंदिर मोड़, कुंदा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। एलआईसी मोड़, मस्जिद मोड़, थाना मोड़ से दाएं, बिग बाजार मोड़ तक का रूट वन-वे रहेगा।

मोहनपुर, देवघर रूट के ऑटो रिक्शा चोपा मोड़ से बायें, हिंडोलावरण से दायें तपोवन होते हुए, उजाला चौक से बायें, पुराना कुंडा थाना मोड़ से दायें, कुंडा थाना होते हुए, सारवां मोड़ से, केकेएन स्टेडियम से बायें, फब्बारा चौक, मंदिर मोड़, शहीद आश्रम, बैजनाथपुर, चोपा मोड़ होते हुए सीधे गंतव्य की ओर जाएंगे।