शामली जिले के बाबरी क्षेत्र में बंती खेड़ा पुल के पास पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर एक कार के खड़े ट्रक से जा टकराने से हरियाणा के सोनीपत निवासी चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि बाबरी क्षेत्र में बंती खेड़ा पुल के पास पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से जा टकरायी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान हरियाणा के सोनीपत जिले के विवेक (26), प्रणदीप (30), आशीष (28) और साहिल (25) के रूप में हुई है। सिंह ने बताया कि ये सभी लोग सोनीपत से मुजफ्फरनगर जा रहे थे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
अब जानें हमीरपुर में कैसे हुई तीन की मौत: हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला गांव के पास हादसा हुआ है. गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार तीन मजदूरों को रौंद दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान श्रीकृष्ण (22) पुत्र छोटेलाल श्रीवास, बृजभान (21) पुत्र इंद्रपाल ढीमर और राकेश (22) पुत्र नरेश श्रीवास तीनों निवासी सदरकैथा, थाना राठ के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, तीनों युवक मजदूरी के सिलसिले में राठ नगर आए थे. काम न मिलने पर वह शुक्रवार दोपहर घर लौट रहे थे. तभी सामने से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी.
हादसे के बाद लगाया जाम: हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने शव सड़क पर रखकर राठ-पनवाड़ी रोड जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. भीड़ ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन में तोड़फोड़ भी की.
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. कुछ देर बाद उपजिलाधिकारी अभिमन्यु कुमार और क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने परिजनों को समझाकर शांत कराया. सरकारी सहायता का आश्वासन दिया.
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper