समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का गोरखपुर और बलिया दौरा अचानक रद्द हो गया..

अखिलेश यादव की ताई और पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव की दादी समंद्रा देवी (उम्र 84 वर्ष) के निधन की सूचना मिलते ही सपा प्रमुख के शनिवार के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। ताई के अंतिम संस्‍कार में शामिल होने अखिलेश सैफई पहुंचे।

मिली जानकारी के तड़के तीन बजे के करीब उत्‍तर प्रदेश आयुर्विान विश्‍वविद्यालय सैफई में इलाज के दौरान उनका निधन हुआ। वह लम्‍बे समय से बीमार चल रही थीं। समंद्रा देवी, सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव की पत्‍नी थीं। उनके बेटे रणवीर सिंह यादव सैफई महोत्‍सव के संस्‍थापक हैं। समंद्रा देवी के निधन की सूचना पाकर आसपास के जिलों से बड़ी संख्‍या में लोग भोर से ही सैफई पहुंचने लगे थे। 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव समेत परिवार के सभी लोग सैफई स्थित आवास पर पहुंच गए। समंद्रा देवी के निधन से पूरे सैफई गांव में शोक पसरा हुआ है। उनकी अंतिम यात्रा सैफई स्थित पैतृक घर से विश्राम घाट के लिए रवाना हुई। पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह, शिवपाल बेटे आदित्य यादव, पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव आदि ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया।

ये था कार्यक्रम
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को गोरखपुर में बड़हलगंज के टांड़ा गांव जाना था। वहां पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वह कार से बलिया के लिए प्रस्‍थान करने वाले थे। अखिलेश शाम सात बजे बलिया से गोरखपुर लौटते। फिर लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाते।

Leave a Reply

Your email address will not be published.