सलाम एयर की एक फ्लाइट को नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग.. 

सलाम एयर की एक फ्लाइट की बुधवार रात नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। ऐसा पायलट द्वारा इंजन से निकलने वाले धुएं का पता चलने के बाद किया गया। विमान में करीब 200 यात्री सवार थे। विमान बांग्लादेश के चटगांव से ओमान की राजधानी मस्कट जा रही थी।

 पायलट द्वारा इंजन से निकलने वाले धुएं का पता चलने के बाद बुधवार रात सलाम एयर की  को नागपुर एयरपोर्ट पर  करनी पड़ी। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विमान में सवार थे 200 यात्री

अधिकारी ने बताया कि विमान में करीब 200 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। ये सभी सुरक्षित हैं। विमान बांग्लादेश के चटगांव से ओमान की राजधानी मस्कट जा रहा था। इंजीनियर विमान की जांच कर रहे हैं।

बांग्लादेशी विमान की दूसरी सबसे बड़ी लैंडिंग

इससे पहले, 2021 में पायलट को दिल का दौरा पड़ने की वजह से बांग्लादेशी विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। सलामएयर की लैंडिंग बांग्लादेश से जुड़े किसी विमान की दूसरी बड़ी आपातकालीन लैंडिंग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.