सोने के खास आभूषणों के आयात पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध

सरकार ने मंगलवार को जड़े हुए सोने के कुछ खास प्रकार के आभूषणों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया। सरकार के इस फैसले का सीधा असर इंडोनेशिया और तंजानिया से जड़े हुए सोने के कुछ खास प्रकार की कम आवक के रूप में दिखेगा।

स्वर्ण आभूषणों के आयात की होगी मंजूरी लेकिन…

हालांकि, विदेश व्यापार महानिदेशालय ( directorate general of foreign trade) ने कहा कि भारत-यूएई मुक्त टैरिफ समझौते (India-UAE free tarde agreement) के तहत वैध शुल्क दर कोटा (tariff rate quota) में इन जड़ित स्वर्ण आभूषणों के आयात की मंजूरी होगी।

विदेश व्यापार महानिदेशालय ( directorate general of foreign trade) ने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि मोती, कुछ खास प्रकार के हीरे और अन्य कीमती पत्थरों से जड़े सोने के आभूषणों की आयात नीति को तत्काल रूप से संशोधित किया गया है। इसके तहत इन्हें मुक्त प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इंडोनेशिया और तंजानिया से वस्तुओं के आयात में हुई वृद्धि
एक उद्योग विशेषज्ञ द्वारा सामने आई जानकारी के मुताबिक, इंडोनेशिया और तंजानिया से इन वस्तुओं के आयात में वृद्धि हुई है। वहीं, भारत का इंडोनेशिया के साथ मुक्त व्यापार समझौता है। प्रतिबंधित श्रेणी के तहत वस्तुओं को सरकार से लाइसेंस या अनुमति की जरूरत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.