हरिद्वार: चीला पावर हाउस में बिजली उत्पादन ठप

बृहस्पतिवार की रात लंबी बिजली कटौती का संकट दो सप्ताह तक रह सकता है, क्योंकि, शक्ति नहर में पावर चैनल की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इससे नहर में पानी नहीं आने से चीला पावर हाउस से बिजली उत्पादन बंद हो गया। पावर हाउस से हरिद्वार और ऋषिकेश में बिजली की आपूर्ति होती है। ऊर्जा निगम दूसरी जगह से बिजली लेकर इन शहरों को दे रहा है।

चीला पावर हाउस से एक घंटे में करीब 90 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। पावर हाउस से 2.2 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन 24 घंटे में किया जाता है। बृहस्पतिवार को पावर हाउस में शक्ति नहर से आने वाली पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई। क्योंकि शक्ति नहर के किनारे लगे पावर चैनल क्षतिग्रस्त हो गए। अब उन्हें ठीक किया जाएगा। पावर हाउस में बिजली उत्पादित के लिए लगाई गई टरबाइन भी बंद हो गई। बिजली उत्पादन ठप होने से हरिद्वार और ऋषिकेश को सप्लाई रुक गई।

चीला पावर हाउस के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार का कहना है कि कम से कम 15 दिन मरम्मतीकरण का कार्य चलेगा। जब तक मरम्मतीकरण का कार्य चलेगा, तब तक पानी की आपूर्ति भी पावर हाउस में नहीं आने से बिजली उत्पादन बंद रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.