हिमांचल के 150 किसानों से 50 करोड़ की ठगी,जानिए कैसे ?

हिमाचल में क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी: मल्टी लेवल मार्केटिंग (एमएलएम) नेटवर्क के जालसाज हिमाचल के किसानों बागवानों सब्जी मंडी संचालकों और नेताओं के साथ ठगी करने से बाज नहीं आए। जालसाजों ने सबको लूटा है। किसानों के साथ करीब 50 करोड़ रुपये की ठगी हुई है।150 किसानों ने टमाटर से हुई कमाई मल्टी लेवल मार्केटिंग नेटवर्क से जुड़कर क्रिप्टो करेंसी में लगाई थी।

मल्टी लेवल मार्केटिंग (एमएलएम) नेटवर्क के जालसाज हिमाचल के किसानों, बागवानों, सब्जी मंडी संचालकों और नेताओं के साथ ठगी करने से बाज नहीं आए। जालसाजों ने सबको लूटा है। मंडी जिले के बल्ह घाटी के किसान इस बार टमाटर से मालामाल हुए थे। क्रिप्टो करेंसी ने एक झटके में कई किसानों को कंगाल बना दिया।

किसानों के साथ हुई 50 करोड़ रुपये की ठगी
किसानों के साथ करीब 50 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। बल्ह घाटी में हजारों किसान टमाटर की खेती करते हैं। इस बार टमाटर 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिका था। 150 किसानों ने टमाटर से हुई कमाई मल्टी लेवल मार्केटिंग नेटवर्क से जुड़कर क्रिप्टो करेंसी में लगाई थी। कुछ किसान तो 2019 से पैसा लगा रहे थे।

टमाटर से हुई कमाई तो क्रिप्टो में लूटे सारे पैसे
चार साल तक लाखों रुपये का निवेश किया था। दोगुना पैसा मिलना तो दूर रहा एक फूटी कौड़ी तक वापस नहीं मिली। मंडी,डडौर व धनोटू सब्जी मंडी के कई संचालकों ने खुद व दूसरों से क्रिप्टो में लाखों रुपये का निवेश करवाया था। सबका पैसा डूब गया।

जालसाजों के झांसे में आकर कई नेताओं ने भी निवेश किया था। कुछ ने डरा धमका जालसाजों से पैसा निकलवा लिया। कुछ का लाखों रुपये लूट गया। घाटी के किसान अनिल कुमार ने 30 लाख,ओम प्रकाश ने 50 लाख व ठाकुर दास ने तीन लाख का निवेश किया था।

पुलिस के हत्थे चढ़े दो जालसाज
150 किसानों में ऐसा कोई नहीं होगा। जिसने 50,000 से कम निवेश किया होगा। अब पैसा वापस लेने के लिए एजेंटों के आगे पीछे चक्कर काट रहे हैं। एमएलएम नेटवर्क के चार में से दो सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। दोनों का नौ अक्टूबर तक पुलिस रिमांड मिला है।

प्रदेश के कई जिलों में धोखाधड़ी के मामले सामने आने के बाद प्रदेश सरकार ने पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। जालसाजों ने करीब एक लाख लोगों को अपने नेटवर्क के साथ जोड़ा था। मंडी जोन में शामिल पांच जिलों मंडी,कुल्लू,लाहुल स्पीति,हमीरपुर व बिलासपुर से एक सप्ताह में ठगी के 72 से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं।

विदेश मंत्रालय से सुभाष का वीजा रद करने का आग्रह
प्रदेश पुलिस ने दुबई भागे मुख्य सरगना सुभाष शर्मा का वीजा रद करने के लिए विदेश मंत्रालय से आग्रह किया है। पूरी जालसाजी में सुभाष शर्मा, हेमराम, सुखदेव व मिलन गर्ग की मुख्य भूमिका है। शुक्रवार को साइबर क्राइम सेल मंडी में 40 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई। सबसे अधिक शिकायतकर्ता कैहनवाल, सुंदरनगर व महादेव क्षेत्र के हैं।

यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब सफर और होगा आसान, मंडी में बदले 165 लग्जरी-सामान्य बसों के रूट; पढ़ें पूरी लिस्ट

ठगी के शिकारों की बढ़ती जा रही संख्या
एमएलएम नेटवर्क की आड़ में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर जिन लोगों से ठगी हुई है। उनकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। शुक्रवार को 40 लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.