25 वर्षीय महिला और उसकी बेटी की जलकर मौत , फिलहाल पुलिस कर रही है मामले की जांच..

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लगने से एक महिला और उसकी पांच वर्षीय बेटी की मौत हो गयी। शहर के पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) अखिलेश गौड़ ने कहा कि अधारताल इलाके में उनके फ्लैट में लगी आग में फंसने के बाद 25 वर्षीय महिला और उसकी बेटी की जलकर मौत हो गई।

इमारत में एक छोटी सी सुविधा थी जहां कपास का उपयोग करके पारंपरिक रजाई बनाई जाती थी। उन्होंने कहा कि फ्लैट में रखे कपास के स्टॉक में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि नगर निगम की दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया और आग पर काबू पा लिया गया है।

गद्दा बनाने का काम करता है पति

बताया जाता है कि मृतिका के पति ने रजाई गद्दे का कारखाना घर की पहली मंजिल पर खोल रखा था। जिससे आग तेजी से फैली और आग की लपटों में पूरा घर गिर गया। रास्ता संकरा होने से आग पर काबू करने में परेशानी हुई। वहीं लोगों की भीड़ भी लगी रही। नगर निगम की दमकल शाखा के मुताबिक प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह सर्किट बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.