लखनऊ। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर उत्तर प्रदेश में पांच राउंड गोलियां चलाई गई हैं। वह हापुड़ जिले के पिलखुवा में एक सभा करके गाजियाबाद की ओर लौट रहे थे। गाजियाबाद में डासना टोल प्लाजा के नजदीक उनके काफिले पर पांच गोलियां चलाई गई हैं। उनकी कार में गोलियों के निशान साफ दिख रहे हैं। घटना के बाद ओवैसी ने कहा कि वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन पर हमला साजिशन किया गया है। यह राजनीकि वजह भी हो सकती है। वह सरकार से हमलावारों के खिलाफ तत्कार कार्रवाई की मांग करते हैं।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper