डॉक्टर बनने का सपना संजोये बहुत से छात्र किसी कारण से नीट –यूजी की परीक्षा की तयारी नहीं कर पाने के कारण उनके मेडिकल की पढ़ाई का रास्ता बंद हो जाता था और उनके डॉक्टर बनने का सपना अधूरा रह जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा | कोई भी छात्र किसी भी उम्र में मेडिकल की पढ़ाई कर सकता है | जी हाँ, नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए होने वाली नीट –यूजी की परीक्षा के लिए अधिकतम उम्र की सीमा ख़त्म कर दी है | यह नियम इसी वर्ष से लागू होगा | इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को इसकी जानकारी छात्रों तक पहुँचाने को कहा गया है | दरअसल CBSE ने वर्ष 2017 में नीट –यूजी की परीक्षा देने वाले सामान्य वर्गों के छात्रों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष व SC/ST/OBC के छात्रों के लिए 30 वर्ष की थी | जिसपर 21 अक्टूबर 2021 को NMC की बैठक में अधिकतम उम्र सीमा समाप्त करने का फैसला लिया गया |
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper