देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7591 नए मामले आए सामने, कम हुए सक्रिय मरीज

भारत में कोरोना वायरस (Corona Cases in India) के मामलों में लगातार कमी देखने को मिली रही है। देश में ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के 10 हजार से कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर अपडेट जारी किया है। मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के 7,591 नए मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से 9,206 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में अब एक्टिव केस घटकर 84,931 हो गए हैं। कल यानी 28 अगस्त को एक्टिव मामले 86,591 थे। अब तक कुल 4 लाख 38 हजार 2 हजार 993 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा कुल 5 लाख 27 हजार 799 लोगों की मौत भी हो चुकी है। बता दें कि देशभर में कोरोना के 4 करोड़ 44 लाख 15 हजार 723 मामले सामने आ चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि एक्टिव केस कुल मामलों का 0.19 फीसद है। जबकि रिकवरी रेट 98.62 फीसद है। डेली पाजिटिविटी दर अब 4.58 फीसद है। वहीं, साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 2.69 फीसद हो गई है। देश में अब तक कोरोना के 88.52 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते 24 घंटे में 1 लाख 65 हजार 751 टेस्ट किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.