कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर्यदान मोहम्मद का निधन ,8 बार रह चुके ये विधायक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर्यदान मोहम्मद का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। आर्यदान पिछले एक हफ्ते से निजी अस्पताल में भर्ती थे। आर्यदान नीलांबुर विधानसभा सीट से 8 बार विधायक रह चुके हैं।

 केरल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आर्यदान मोहम्मद का निधन हो गया है। 87 साल के आर्यदान बीमार चल रहे थे। वो पिछले एक हफ्ते से निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे। आर्यदान के परिवारवालों ने बताया कि रविवार सुबह उनका निधन हो गया। कांग्रेस नेता के निधन के बाद उनके समर्थकों में शोक की लहर है।

8 बार विधायक रह चुके हैं आर्यदान मोहम्मद

आर्यदान मोहम्मद आठ बार विधायक रह चुके हैं। वो नीलांबुर निर्वाचन क्षेत्र से 1977 से 2011 तक आठ बार विधायक रहे। राज्य में उन्हें तीन बार मंत्री भी बनाया गया। मोहम्मद सबसे पहले ई के नयनार मंत्रालय में मंत्री बने थे। फिर एके एंटनी की कैबिनेट और ओमन चांडी सरकार में भी उन्हें मंत्री बनाया गया।

कल होगा अंतिम संस्कार

कांग्रेस के दिवंगत नेता के बेटे आर्यदान शौकत ने बताया कि आर्यदान का शव रविवार को नीलांबुर ले जाया जाएगा जहां जनता श्रद्धांजलि दे सकती है। शौकत ने बताया कि आर्यदान अंतिम संस्कार सोमवार को सुबह 9 बजे किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.