घातक हथियार से हुई थी प्रवीण नेट्टारू की हत्या
गौतरलब है कि 19 जुलाई की देर शाम दक्षिण कन्नड़ के बेल्लारे में बाइक सवार अज्ञात हमलवारों ने धारदार हथियार से हमला कर प्रवीण नेट्टारू को मौत के घाट उतार दिया था। वारदात के वक्त प्रवीण अपने घर जा रहा था। इस हत्याकांड के बाद राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी हुए।
मसूद का हत्या लेने के लिए हुई हत्या!
प्रवीण की हत्या के बाद अहम खुलासे हुए थे। एनआईए के सूत्रों ने दावा किया था कि मसूद की हत्या का बदला लेने के इरादे से प्रवीण की हत्या की गई थी। प्रवीण की हत्या का मकसद स्थानीय लोगों में दहशत फैलाना भी था। कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा था कि हत्याकांड में पीएफआई और एसडीपीआई की संलिप्तता का संदेह है।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper