
पाकिस्तान की जीत के बाद का वसीम अकरम और पाकिस्तान टीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक तरफ जहां वसीम अकरम डांस करते दिख रहे हैं तो वहीं पाकिस्तानी प्लेयर गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया। सिडनी में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। जीत के बाद का वसीम अकरम और पाकिस्तान टीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक तरफ जहां वसीम अकरम डांस करते दिख रहे हैं तो वहीं पाकिस्तानी प्लेयर गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, बुधवार को सिडनी में पाकिस्तान की जीत की पर पाक फैंस ने जश्न मनाया। वसीम अकरम भी अपनी खुशी छुपा नहीं पाए। ए स्पोर्ट्स चैनल के ग्रीन रूम में अकरम नाचने लगे। इस दौरान साथियों ने उनका वीडियो बना लिया। वसीम अकरम ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
सिडनी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मनाया जश्न
वहीं दूसरी ओवर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सिडनी में टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पर अपनी जीत के बाद बुधवार को जश्न मनाते खिलाड़ियों का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में खिलाड़ी “दिल-दिल पाकिस्तान” गाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रऊफ, युवा मोहम्मद हारिस के साथ हैं।
न्यूजीलैंड को सात विकेट से दी थी मात
बता दें कि बुधवार को पहले सेमीफाइन
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper