जानिए पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश को क्या दी बड़ी सौगात?

 पीएम मोदी दक्षिणी भारतके दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने यहां 10500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। पीएम इसके बाद तेलंगाना का दौरा करेंगे।

 पीएम नरेन्द्र मोदी मिशन साउथ पर हैं। कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे के बाद पीएम ने शनिवार को आंध्र प्रदेश का दौरा किया। पीएम ने आंध्र प्रदेश को बड़ी सौगात दी। उन्होंने विशाखापट्टनम में 10,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी भी मौजूद रहे। बता दें कि पीएम बनने के बाद वे पहली बार विशाखापत्तनम का दौरा कर रहे हैं।

पीएम ने कहा कि ये शहर बहुत खास है। यहां हमेशा से ही व्यापार की समृद्ध परंपरा रही है। विशाखापट्टनम प्राचीन भारत का एक महत्वपूर्ण पोर्ट था। हजारों वर्ष पहले इस पोर्ट के जरिए पश्चिमी एशिया और रोम तक व्यापार होता था। आज भी विशाखापत्तनम भारत के व्यापार का केंद्र बिंदु बना हुआ है।

आंध्र प्रदेश के लोगों ने बनाई विशिष्ट पहचान

मोदी ने कहा कि बात चाहे शिक्षा की हो या एंटरप्राइज की या टेक्नोलॉजी की हो। हर क्षेत्र में आंध्र प्रदेश के लोगों ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। हमारा विजन है, समावेशी विकास का, इन्क्लूसिव ग्रोथ का। मोदी ने कहा कि सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी पर निर्भर करते हैं। इसलिए हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को लेकर नई अप्रोच अपनाई। हमने विकास के इंटीग्रेटेड व्यू को महत्व दिया।

पीएम ने कहा कि 10 हजार करोड़ से अधिक रुपये के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, आंध्र प्रदेश और विशाखापट्टनम की आकांक्षाओं का माध्यम बनेगी। ये परियोजनाएं आधारभूत संरचना से लेकर ईज ऑफ लिविंग से लेकर आत्मनिर्भर भारत तक कई नए आयाम खोलेगी, विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

देश तेजी से आगे बढ़ रहा- मोदी

पीएम ने कहा कि आजादी के अमृत काल में देश विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। विकास की यह यात्रा बहुआयामी है। इसमें सामान्य मानवी के जीवन से जुड़ी जरूरतों की चिंता शामिल है और सबसे बेहतर आधुनिक आधारभूत संरचना का निर्माण भी शामिल है।

विशाखापट्टनम में किया रोडशो

पीएम मोदी 11 नवंबर को विशाखापट्टनम पहुंचे। उन्होंने यहां एक रोडशो किया। 1.5 किलोमीटर के इस रोडशो के दौरान सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने प्रदेश में भाजपा के सहयोगी दल जन सेना पार्टी के अध्यक्ष एवं फिल्म स्टार के. पवन कल्याण से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पवन कल्याण ने कहा कि भविष्य में आंध्र प्रदेश के अच्छे दिन आने वाले हैं।

बेंगलुरु में दिखाई वंदे भारत को हरी झंडी

इससे पहले पीएम ने शुक्रवार को बेंगलुरु में मैसूरू-चेन्नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान मोदी ने कहा कि भारत ने अब रुक-रुक चलने के दिन पीछे छोड़ दिए हैं और अब तेजी से दौड़ना चाहता है। देश इसके लिए हर संभव काम कर रहा है।

मोदी ने कहा कि यह ट्रेन इस बात की झलक है कि भारत की 21वीं सदी की ट्रेनें कैसी होंगी। सरकार अगले आठ-दस वर्ष में भारतीय रेलवे का चेहरा बदलने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। 400 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें और विस्टाडोम कोच भारतीय रेलवे की नई पहचान होंगी। विकसित भारत के लिए शहरों के बीच कनेक्टिविटी महत्वपूर्ण है और यह समय की मांग है कि एयर कनेक्टिविटी का विस्तार हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.