मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव का नामांकल आज होने जा रहा है। परिवार की बहू के नामांकन से पूर्व यादव खानदान के सभी वरिष्ठ सदस्य मैनपुरी पहुंच चुके हैं। मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव पांच दिसंबर को होने वाला है।
नामांकन स्थल पहुंचे प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने डिंपल यादव की जीत का दावा किया ही। नामांकन को लेकर उन्होंने कहा कि परिवार के सभी सदस्य नामांकन में पहुंच रहे हैं। शिवपाल सिंह यादव के आने के सवाल पर कहा कि शिवपाल यादव से पूछकर ही डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। वह भी आ ही रहे होंगे, मुझे जानकारी नहीं है। भाजपा के मैनपुरी में कमल खिलाने के दावे के सवाल पर बोले कि कमल तो कीचड़ में खिलता है और मैनपुरी में कीचड़ नहीं है। भारी मतों से डिंपल यादव को मैनपुरी की जनता विजयी बनाएगी। मैनपुरी का एक तरफा चुनाव है, कोई मुकाबले में नहीं है।