उत्तर कोरिया में किम ने Hwasong-17 मिसाइल के लान्च का निरीक्षण किया…

उत्तर कोरिया की स्थानीय मीडिया के अनुसार किम ने Hwasong-17 मिसाइल के लान्च का निरीक्षण किया। एक दिन पहले ही इसके पड़ोसी देशों ने बताया था कि उन्हें ICBM के लान्च के बारे में जानकारी मिली है जिसके पास अमेरिका में कहीं भी पहुंचने की क्षमता है।

 उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने कहा कि नए विकसित इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण से यह पुष्टि होती है कि उनके देश के पास अन्य विश्वसनीय और अधिकतम क्षमता वाले हथियार हैं, जो उन्हें बाहरी खतरों से बचाएंगे। बता दें कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका व उसके सहयोगी देशों को   चेताया है कि उनके कथित भड़काऊ कदमों से विनाश का मार्ग प्रशस्त होगा।

उत्तर कोरिया की स्थानीय मीडिया के अनुसार, किम ने Hwasong-17 मिसाइल के लान्च का निरीक्षण किया। एक दिन पहले ही इसके पड़ोसी देशों ने बताया था कि उन्हें  ICBM के लान्च के बारे में जानकारी मिली है जिसके पास अमेरिका में कहीं भी पहुंचने की क्षमता है।

उत्तर कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि किम और उनकी पत्नी रि सोल जू (Ri Sol Ju) और उनकी बेटलान्च के वक्त मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.