सोना-चांदी के भाव में गिरावट पर लगी ब्रेक, 849 रुपये महंगा हुआ चांदी

शादियों के सीजन में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए एक बार फिर मायूस करने वाली खबर है। शुरुआती कारोबार में सोना-चांदी के भाव में गिरावट पर आज ब्रेक लग गई है।  सोमवार के बंद भाव के मुकाबले मंगलवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का औसत हाजिर भाव 52465 पर पहुंच गया। वहीं चांदी 849 रुपये महंगी होकर 61291 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।   

अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से केवल 3789 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से अब केवल 14717 रुपये सस्ती है।


जीएसटी समेत सोने के ताजा भाव

आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव 54038 रुपये है। इसमें 99.99 पर्सेंट सोना होता है और इससे कोई जेवर नहीं बनता। आज यह 52465 रुपये पर खुला। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब जीएसटी के साथ 53822 रुपये है। आज यह 52255 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इसमें 95 पर्सेंट सोना होता है। इस पर अगर ज्वेलर का मुनाफा जोड़ लें तो यह 59204  रुपये पड़ेगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 62000 रुपये के पार पहुंच जाएगा।

बता दें सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।

22 कैरेट गोल्ड की कीमत 48058 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अब 3 फीसद जीएसटी के साथ इस सोने की कीमत 49499 रुपये है। इसमें 85 फीसद गोल्ड होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह आपको करीब 60000 रुपये का पड़ेगा। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट 39349 रुपये प्रति 10  ग्राम है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 40529 रुपये हो गई है। इसमें 75 प्रतिशत ही सोना होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ कर करीब यह 52500 रुपये पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.