निर्मला सीतारमण ने शिक्षा का बजट पेश किया, जानें इसमें वित्त मंत्री ने छात्रों के लिए क्या सुविधाएं दी..

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सभी तबकों के छात्रों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। इस डिजिटल लाइब्रेरी ने सभी भाषाओं की महत्वपूर्ण किताबें रखी जाएंगी ताकि बच्चों और युवाओं के अपने पसंद की सभी किताबे पढ़ने और समझने में आसानी हो।

  • नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी तक सभी की पहुंच को सक्षम बनाने के लिए बच्चों और युवाओं को प्रोत्साहित भी किया जाएगा।
  • ग्रामीण क्षेत्रों के जिला पंचायत से सहायता ली जाएगी ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं और बच्चों को नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का जानकारी दी जा सके और साथ ही उन्हें इसका लाभ बताया जा सके।
  • उपयुक्त पठन सामग्री देने के लिए छात्रों और युवाओं से जुड़ने का प्रयास किया जाएगा।
  • इसके साथ ही 2014 से अब तक स्थापित की गई 157 मेडिकल कॉलेज के साथ सह-संस्थानों के रूप में 157 नए नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएंगी।
  • मेडिकल की पढ़ाई के लिए बहु-विष्यक सहायक सामग्री की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही
  • जो भी एनजीओ शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही हैं उनके साथ जुड़ना इस बार बजट का मुख्य उद्देश्य है।
  • शिक्षकों के लिए अगले साल तक बेहतर और आधुनिक टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर भी खोले जाएंगे।
  • केन्द्रीय वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार आदिवासियों के लिए विशेष स्कूल खोलेगी और इसके लिए सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.