कांग्रेस नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कर्नाटक में शिकायत दी.. 

कांग्रेस नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कर्नाटक में शिकायत दी है। शाह के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का आरोप लगा है। कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की है।

 कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। चुनाव में जीत के लिए सभी दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। वहीं, राजनीतिक दल चुनावी मैदान में एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए तमाम दांव पेंच भी अपना रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस नेताओं ने कर्नाटक में अमित शाह के खिलाफ शिकायत दी है।

क्या है मामला?

कांग्रेस ने शाह के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शाह भड़काऊ बयान देने के अलावा लोगों में दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। शाह पर विपक्ष को बदनाम करने का भी आरोप लगाया गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, डॉक्टर परमेश्वर और डीके शिवकुमार ने थाने पहुंचकर गृह मंत्री के खिलाफ शिकायत की।

चुनाव आयोग से भी की शिकायत

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, “अमित शाह ने कहा था कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आई तो सांप्रदायिक अधिकार होंगे। वह यह कैसे कह सकते हैं? हमने उनके खिलाफ चुनाव आयोग के पास भी शिकायत दर्ज कराई है।”

वहीं, कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमने शाह के खिलाफ शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की है। शाह विभिन्न वर्गों और धर्मों के बीच नफरत फैला रहे हैं। साथ ही वह कर्नाटक के शांतिपूर्ण राज्य की सद्भावना को भंग, भ्रष्ट आचरण और जानबूझकर गलत बयान दे रहे हैं। वह कांग्रेस को बदनाम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.