ODI World Cup 2023: West Indies का कटा पत्ता, कई टीमों की खुल सकती है किस्मत..

इस साल भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन किया जाना है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें से 8 टीमें विश्व कप में सीधा क्वालीफाई कर चुकी है जबकि दो टीमें जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वालीफायर्स मुकाबले से तय होगी। 1 जुलाई को स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से धूल चटाई।

इस साल भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन किया जाना है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें से 8 टीमें विश्व कप में सीधा क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि दो टीमें जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वालीफायर्स मुकाबले से तय होगी।

1 जुलाई को स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से धूल चटाई और टीम को विश्व कप की रेस से बाहर कर दिया। ये 48 साल के इतिहास में पहली बार हुआ जब वेस्टइंडीज टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। इस वक्त विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए श्रीलंका, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के बीच जंग जारी है। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कैसे ये टीमें विश्व कप के लिए अपनी जगह बना सकती है।

1. श्रीलंका क्रिकेट टीम ( सुपर सिक्स गेम में 6 अंक के साथ)

श्रीलंका टीम और जिम्बाब्वे के बीच आज यानी 2 जुलाई को क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें अगर श्रीलंका ने जीत हासिल कर ली तो वह विश्व कर के लिए क्वालीफाई कर लेगी। अगर वह इस मैच में हार भी जाती है तो वह वेस्टइंडीज को 7 जुलाई को खेले जाने वाले मैच में हराकर विश्व कप में एंट्री कर सकती है। श्रीलंका टीम का मौजूदा रनरेट 1.832 है।

2. जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (सुपर सिक्स गेम में 3 अंक के साथ)

श्रीलंका की तरफ ही ने अपने सभी मुकाबले जीते है। जिम्बाब्वे का रन रेट 0.752 है। अगर टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच जीत भी जाती है तो इसके बाद भी वह  नहीं कर पाएगी। स्कॉटलैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे को अपने आखिरी मैच में अगर हार मिलती है तो वह विश्व कप की रेस से बाहर हो जाएगी।

3. स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम (4 अंक के साथ)

वेस्टइंडीज को 7 विकेट से करारी शिकस्त देने के बाद स्कॉटलैंड की विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें बढ़ गई है। अगर स्कॉटलैंड को अपने बाकी बचे हुए दो मैचों में जीत मिलती है तो वह विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेगी। इसके अलावा अगर श्रीलंका जिम्बाब्वे को आज हरा देती है तो भी स्कॉटलैंड को फायदा होगा।

4. नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम ( 2 अंक के साथ)

नीदरलैंड्स को के लिए क्वालीफाई करने के लिए दो बड़ी जीत की जरूरत है। पहला ओमान के खिलाफ और दूसरा स्कॉटलैंड के खिलाफ विशाल जीत हासिल कर नीदरलैंड्स टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.