चलिए आपको बताते हैं कि भारत का श्रीलंका और नीदरलैंड्स से कब होगा मैच..

नीदरलैंड्स ने स्‍कॉटलैंड को मात देकर वर्ल्‍ड कप 2023 का आखिरी स्‍थान हासिल किया। श्रीलंकाई टीम वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए क्‍वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी थी। भारतीय टीम को वर्ल्‍ड कप में इन दोनों टीमों के खिलाफ मैच खेलना है। चलिए आपको बताते हैं कि भारत का श्रीलंका और नीदरलैंड्स से कब मैच होगा।

भारत की मेजबानी में इस साल अक्‍टूबर-नवंबर में विश्‍व कप 2023 का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेने वाली 10 टीमें तय हो गई हैं। नीदरलैंड्स ने आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2023 के क्‍वालीफायर में स्‍कॉटलैंड को मात देकर वर्ल्‍ड कप 2023 का आखिरी स्‍थान हासिल किया। श्रीलंका की टीम पहले ही अपनी जगह पक्‍की कर चुकी थी।

भारतीय टीम को श्रीलंका और नीदरलैंड्स के खिलाफ वर्ल्‍ड कप 2023 में मैच खेलना है। ध्‍यान दिला दें कि 5 अक्‍टूबर को वर्ल्‍ड कप 2023 का उद्घाटन मैच इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम 8 अक्‍टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

भारतीय टीम को क्‍वालीफायर्स टीम के खिलाफ 2 और 11 नवंबर को मैच खेलना है। नीदरलैंड्स और श्रीलंका की जगह पक्‍की होने के बाद यह तय हो गया है कि भारतीय टीम कब और कहां व किस टीम के खिलाफ मैच खेलेगी। भारतीय टीम 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर मैच खेलेगी। यह वो ही मैदान है, जहां 2011 वर्ल्‍ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था।

भारतीय टीम बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर 11 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच खेलेगी। भारतीय टीम का ग्रुप चरण में यह आखिरी मुकाबला भी रहेगा। इस साल भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उम्‍मीद है कि भारतीय टीम 10 साल के आईसीसी खिताबी सूखे को समाप्‍त करने में कामयाब होगी।

भारतीय टीम का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, 8 अक्‍टूबर, चेन्‍नई।
  • भारत बनाम अफगानिस्‍तान, 11 अक्‍टूबर, दिल्‍ली।
  • भारत बनाम पाकिस्‍तान, 15 अक्‍टूबर, अहमदाबाद।
  • भारत बनाम बांग्‍लादेश, 19 अक्‍टूबर, पुणे।
  • भारत बनाम न्‍यूजीलैंड, 22 अक्‍टूबर, धर्मशाला।
  • भारत बनाम इंग्‍लैंड, 29 अक्‍टूबर, लखनऊ।
  • भारत बनाम श्रीलंका, 2 नवंबर, मुंबई।
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता।
  • भारत बनाम नीदरलैंड्स, 11 नवंबर, बेंगलुरु।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.