दिल्ली: राजधानी दिल्ली के किशनगढ़ थाना क्षेत्र के मुनरिका इलाके में दो बेटों की हत्या कर सिपाही की पत्नी ने की आत्महत्या का मामला सामने आया है. दो बेटों सिपाही की पत्नी सहित कमरे में खून से लथपथ पड़े मिले तीनों के शव. मृतका के पिता ने पति और सास के ऊपर हत्या की साजिश का आरोप लगया है.
मृतका पिता ने मुकदमा दर्ज कराने को पुलिस को दी तहरीर दी है. वही मृतका के पति की शिकायत सुनने से दिल्ली पुलिस ने मना कर दी है. मृतका का पति दिल्ली NCB में कॉन्स्टेबल के पद पर है जिसका नाम जगेंद्र शर्मा है. मृतका वर्षा शर्मा उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के शकरपुर गांव की निवासी थी.
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper