गांव शहर निवासी आशीष अपनी मां नन्हीं देवी को दवा दिलाने मदनापुर आया था। लौटते समय उसकी बाइक को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे मां-बेटे की मौत हो गई।
शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है। गांव शहर निवासी आशीष (19) की बाइक को पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में आशीष और उसकी मां नन्ही देवी (55) की मौत हो गई। मां-बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

आशीष कक्षा 11 का छात्र था। सोमवार को करीब पांच बजे वह अपनी मां को दवा दिलाने मदनापुर आया था। रास्ते में बुधवाना रोड के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में आशीष की मौके पर मौत हो गई। अस्पताल लाते समय नन्ही देवी ने भी दम तोड़ दिया।
सूचना पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper