भारतीय खिलाड़ी काबू नहीं कर पाए अपने उत्‍साह को, स्‍पाइडर-कैम के जरिये पता चला कि कौन है ‘मैच का बेस्‍ट फील्‍डर’ 

भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड को 12 गेंदें शेष रहते चार विकेट से पटखनी दी। मैच के बाद भारतीय टीम ने मैच के सर्वश्रेष्‍ठ फील्‍डर को चुना। बेस्‍ट फील्‍डर के लिए मैच के बाद एक समारोह जैसा आयोजन होता है जिसके विजेता के बारे में जानने की बेकरारी पूरी टीम की होती है। विजेता के नाम की घोषणा अलग-अलग तरह से की जाती है।

भारतीय टीम के चेंजिंग रूम में इन दिनों एक बेहद मस्‍तीभरी गतिविधि का आयोजन होता है, जिसने सभी खिलाड़‍ियों में बेहद उत्‍साह भर रखा है। मैच के बाद इस एक्टिविटी का आयोजन होता है और विजेता को पूरी टीम बधाई देती है।

यह गतिविधि है मैच के सर्वश्रेष्‍ठ फील्‍डर की। भारतीय टीम प्रत्‍येक मैच के बाद सर्वश्रेष्‍ठ फील्डिंग या कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी को मेडल देकर सम्‍मानित करती है। विजेता की घोषणा करने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जाते हैं।

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मैच के दौरान सर्वश्रेष्‍ठ फील्‍डर की घोषणा करने का एकदम अनोखा तरीका अपनाया गया। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नजर आया कि मैच के सर्वश्रेष्‍ठ फील्‍डर के नाम की घोषणा स्‍पाइडर कैम के जरिये की गई।

कौन चुनता है विजेता?

मैच के सर्वश्रेष्‍ठ फील्‍डर का चयन भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप करते हैं। पूरे मैच में फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को इस सम्‍मान से नवाजा जाता है। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच का सर्वश्रेष्‍ठ फील्‍डर श्रेयस अय्यर को चुना गया। अय्यर ने मोहम्‍मद सिराज की गेंद पर डेवोन कॉनवे का दाएं ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका था।

टी दिलीप ने जमाया माहौल

मैच के बाद फील्डिंग कोच टी दिलीप ने श्रेयस अय्यर और मोहम्‍मद सिराज की जमकर तारीफ की। इसके अलावा दिलीप ने विराट कोहली की भी सराहना की। इसके बाद दिलीप ने इशारा करके बताया कि स्‍पाइडर-कैम के जर‍िये विजेका की घोषणा होगी। पूरी टीम बाहर दौड़कर गई और विजेता की पुष्टि होने के बाद श्रेयस अय्यर को बधाई दी।

भारत बना नंबर-1

भारतीय टीम की फील्डिंग न्‍यूजीलैंड के खिलाफ ज्‍यादा बेहतर नहीं रही। रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने काफी आसान कैच टपकाए थे। हालांकि, भारतीय टीम ने अपने गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी के दम पर मैच जीता। भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड को मात देने के बाद वर्ल्‍ड कप 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.