जीआरपी के सीओ कुंवर प्रताप सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि यात्री वाराणसी से कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़ने वाला था। वह प्लेटफॉर्म नंबर नौ से दून एक्सप्रेस पर सवार होने जा रहा था।
वाराणसी जंक्शन पर आज 50 लाख रुपए कैश के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है। यात्री कैश का कोई कागज या डिटेल जीआरपी को नहीं दे पाया। इसके बाद मौके पर इनकम टैक्स अधिकारियों को बुला लिया गया। जिसकी जांच की जा रही है।
जीआरपी के सीओ कुंवर प्रताप सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि यात्री वाराणसी से कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़ने वाला था। वह प्लेटफॉर्म नंबर नौ से दून एक्सप्रेस पर सवार होने जा रहा था। ओवर ब्रिज के नीचे बैठा था। संदिग्ध लग रहा था। आगामी त्योहारों के चलते स्टेशन पर रूटीन चेकिंग की जा रही थी। इस पर नजर पड़ी तो जवानों ने पूछताछ की। इसने अपना नाम गोविंदा पाईक बताया और कहा कि कोलकाता का रहने वाला है।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper