अमृतसर : अमृतसर के बार्डर एरिया में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए घुसपैठ लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों से ड्रोन के जरिए लगातार नशा व हथियारों की सप्लाई की जा रही है। वहीं अब अमृतसर के बार्डर एरिया में एक बार फिर बी.एस.एफ. पंजाब पुलिस ने हेरोइन व ड्रोन बरामद किया है। दरअसल एक सर्च आप्रेशन के दौरान फोर्स ने 519 ग्राम हेरोइन व एक ड्रोन बरामद किया है।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात मजदूरों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।