उत्तराखंड सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल…

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। जहां 22 IFS अफसरों के तबादले की खबर सामने आई है। मंगलवार यानी 12 मार्च को उत्तराखंड सरकार ने तबादलों की सूची सरकार ने जारी कर दी है। जिसके तहत APCCF वन विवेक पांडे को Wild Life की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हरिद्वार में तैनात नीरज शर्मा को देहरादून का नया DFO का कार्यभार सौंपा गया है और DFO देहरादून रहे नितीशमणि त्रिपाठी को वन संरक्षक वन प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी का जिम्मा दिया गया है। DFO मसूरी वैभव को हरिद्वार वन प्रभाग की जिम्मेदारी दी गई है और उनकी जगह अमित कंवर को डीएफओ मसूरी का जिम्मा दिया गया। CCF निशांत वर्मा को वन मानव संसाधन विकास एवं कार्मिक प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही निशांत नियोजन एवं वित्तीय प्रबंधन का प्रभार भी देखेंगे। वन संरक्षक दीप चंद्र आर्य को हल्द्वानी के कार्ययोजना अधिकारी का जिम्मा सौंपा गया है।

जीवन मोहन, नरेंद्र नगर का डीएफओ बने है। DFO कालागढ़ आशुतोष सिंह को पिथौरागढ़ DFO की नई जिम्मेदारी सौंपी गई। वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त हल्द्वानी का कार्यभार विनय भार्गव को दिया गया है। हिमांशु बागड़ी को DFO तराई पूर्वी वन विभाग हल्द्वानी तो अभिमन्यु को डीएफओ चकराता और उपनिदेशक गोविंद वन्य जीव पशु विहार, कल्याणी को DFO रुद्रप्रयाग और उपनिदेशक राजाजी नेशनल पार्क की जिम्मेदारी महातिम यादव को सौंपी गई है।

इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार ने पंकज कुमार को वन संरक्षक का जिम्मा दिया गया है। निदेशक नंदा देवी को बायोस्फीयर रिजर्व का कार्यभार दिया गया है। वन संरक्षक गढ़वाल के पद पर आकाश वर्मा को भेजा गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तराखंड वन विकास निगम की जिम्मेदारी मयंक शेखर झा को दी गई है। वन संरक्षक उत्तरी कुमाऊं वृत्त जिम्मेदारी कोको रोसे को दी गई। साथ ही वन संरक्षक यमुना वृत्त की जिम्मेदारी कहकशां नसीम को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.