ऊधम सिंह नगर: कहां जाओगे बांके बिहारी होली होगी हमारी तुम्हारी, पढ़े पूरी ख़बर

रुद्रपुर। शैल सांस्कृतिक समिति शैल परिषद की ओर से आयोजित होली महोत्सव के दूसरे दिन महिलाओं की बैठकी होली का आयोजन किया गया। महिलाओं ने होली गीतों से रंग जमाया और होली उल्लास में महिलाओं ने झोड़ा गाकर पारंपरिक नृत्य भी किया।

गंगापुर रोड स्थित शैल भवन में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ पुष्पा जोशी, दुर्गा शाह, सुधा पटवाल, मालती कांडपाल एवं मोहिनी बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद सुनीता पांडे ने कहां जाओगे बांके बिहारी होली होगी हमारी तुम्हारी….गाया। लीला दनाई ने राधा भेज रही पाती छुप-छुप बैठी कुंजन में…, किरन बोरा ने चर्चित होली गीत मेरो रंगीलो देवर घर आरेछो…, रेनू जोशी ने मैंने रंग ली आज चुनरिया…,, नीलम कांडपाल ने मुझे मिल गया नंद का लाल…, चंदा बम ने होली खेलन आए कैलाशपति… गाकर होली बैठक की रंगत बढ़ा दी। इसके बाद महिलाओं ने झोड़ा गाते हुए नृत्य किया। वहां परिषद अध्यक्ष गोपाल पटवाल, दिवाकर पांडे, डीके दनाई, देवेंद्र मेहरा, दीपा जोशी, किरन जोशी, विनीता पांडे, गीता बिष्ट मौजूद रहे।

इधर मारवाड़ी समाज जन कल्याण समिति ने एक होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, कपल गेम्स, कपल डांस का आयोजन किया गया। वहां डॉ. उषा जैन, हेमराज पींचा, राजेंद्र राठी, एसएम बोहरा, इंद्र जैन, नरेंद्र जैन, बिहारी लाल चोमवाल, राजेश जैन आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.