बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मुख्तार अंसारी के परिवार द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं उनकी उच्चस्तरीय जांच जरूरी है जिससे कि मौत के सही तथ्य सामने आ सकें।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है जिससे कि मौत के सही तथ्य सामने आ सकें।
उन्होंने कहा कि ऐसे में उनके परिवार का दुखी होना स्वाभाविक है। कुदरत उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।
बता दें कि मुख्तार अंसारी ने खुद भी जेल में धीमा जहर देने की बात कही थी और अदालत को पत्र देकर इलाज कराने की गुहार लगाई थी।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper