ऊधमसिंह नगर: पंतनगर पुलिस ने तीन बाइकों के साथ धरा ऑटोलिफ्टर

रुद्रपुर। पंतनगर थाना पुलिस ने एक ऑटोलिफ्टर को तीन बाइकों के साथ धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया। पकड़े गए ऑटोलिफ्टर के खिलाफ पहले भी दो मुकदमे दर्ज हैं और अब वह पंतनगर थाने में दर्ज तीन बाइक चोरी के मामलों में पकड़ा गया।

रविवार को क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने पुलिस कार्यालय में बताया कि बीते दिनों अटमरिया मेले, रिद्धि सिद्धी के पास और सिडकुल ढाल से तीन बाइकें चोरी हुई थीं। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के निर्देश पर उन्होंने सिडकुल क्षेत्र से बाइक चोरी की रोकथाम के लिए प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह डांगी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना के खुलासे के लिए क्षेत्र के करीब 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और दर्जनों संदिग्धों से पूछताछ की। इसके 25 मई को पुलिस टीम ने वोल्टास कंपनी के पास चेकिंग अभियान चलाया। यहां एक युवक पुलिस को देख बाइक घुमाकर भागने लगा। इस पर टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम वार्ड छह मस्जिद कालोनी जगतपुरा निवासी गुलवेश हुसैन बताया। साथ ही बाइक चोरी करने की बात कबूली।

उसकी निशानदेही पर वन शक्ति मंदिर की ओर झाड़ियों से चोरी की दो अन्य बाइकें भी बरामद हुईं। इस पर आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया। सीओ शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना ट्रांजिट कैंप में चोरी व आर्म्स एक्ट के तहत दो मुकदमों समेत कुल पांच केस दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई भी की जाएगी। टीम में निरीक्षक राजेंद्र सिंह डांगी, एसआई प्रदीप कोहली, सतीश बाबू, कांस्टेबल नितिन कुमार, पंकज पोखरियाल आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.