ऊधमसिंह नगर: पुलिस कर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश

रुद्रपुर। पंतनगर में तीन दिन पहले हुई बाइक लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घेराबंदी कर दी लेकिन बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की और उनकी कार को टक्कर मार दी। आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में एक हेड कांस्टेबल जख्मी हो गया। आरोपी करीब एक किलोमीटर दूर कार छोड़कर पैदल भाग निकले। पुलिस एक नामजद सहित तीन आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है।

पुलिस के अनुसार 31 मई की रात एसआई सुरेन्द्र रिंगवाल की अगुवाई में कोतवाली पुलिस, एसओजी टीम सरकारी व निजी वाहन से काशीपुर रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि 30 मई को पंतनगर थाना क्षेत्र में हुई बाइक लूट में शामिल अभियुक्त बिना नंबर की ईको स्पोर्ट्स कार से डिबडिबा बिलासपुर से रुद्रपुर की ओर आ रहे हैं। कार को जसकरन निवासी ईसानगर थाना बिलासपुर यूपी चला रहा है और उसमें दो अन्य लोग भी हैं।

इसी बीच टीम को कार हाईवे पर आती दिखाई दी। पुलिसकर्मियाें ने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक कार को तेजी से भगाकर रुद्रपुर की ओर ले गया। पुलिस कर्मियाें ने दोनों वाहनों से कार का पीछा कर उसे गाबा चौक से आगे फ्लाई ओवर पर घेर लिया।

हेड कांस्टेबल भुवन पांडेय और कांस्टेबल विनोद खत्री ने निजी वाहन से उतरकर कार में बैठे आरोपियों से उतरने के लिए कहा लेकिन कार चालक ने उनके निजी वाहन के बोनट को टक्कर मारी और जान से मारने की नियत से पुलिस कर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की। हादसे में हेड कांस्टेबल भुवन पांडेय के बाएं हाथ में चोट लग गई।

आरोपी गाबा चौक से गल्ला मंडी गए और वहां कार छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। कार का पीछा कर रही पुलिस टीम ने आरोपियों की विभिन्न जगहों पर तलाश की मगर उनका पता नहीं चल सका। पुलिस ने कार को सीज कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसएचओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि हेड कांस्टेबल के हाथ में चोट आई थी। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में टीमें जुटी हैं और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.