लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भीम आर्मी को जोर का झटका दिया और यह बता दिया कि दलितों की राजनीत में वह आज भी भीम आर्मी की सोच से बहुत आगे हैं।
मंगलवार को सुजीत सम्राट (अधिवक्ता) पूर्व समन्वयक दिल्ली, यू.पी. और राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार भीम आर्मी, राहुल नागपाल पूर्व मीडिया प्रभारी, अखिल भारतीय भीम आर्मी दिल्ली, अजय कुण्डलिया पूर्व सलाहकार भीम आर्मी, गाजियाबाद, दीपक गौतम लखीमपुर खीरी, सनी गौतम सदस्य संस्थापक, भीम आर्मी, बृजेश कुमार डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट बागपत/शामलि मेरठ, भीम आर्मी, अर्जुन गौतम डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट बुलंदशहर/अलीगढ/आगरा, भीम आर्मी, अमर नाथ डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट लखीमपुर खीरी, भीम आर्मी, सिकंदर बौद्ध उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, भीम आर्मी, विकास गौतम माधवगंज, हरदोई, दिलीप कश्यप बुद्देश्वर, लखनऊ, देवेंद्र कुमारी आगरा भीम आर्मी महिला मंडल आदि ने बसपा में अपनी आस्था जताई है। सभी ने बसपा सुप्रीमो मायावती से आशीर्वाद लिया और 2022 के विधानसभा चुनाव में विजय दिलाने का भरोसा दिया।