नई दिल्ली। Video KYC : कोरोना महामारी के कारण बैंकिंग सेवाओं में बहुत बदलाव देखने को मिला है। समय के साथ ज्यादातर व्यवस्थाएं ऑनलाइन हो रही हैं। जिसकी वजह से कई ऐसे काम हैं जो आप अब घर बैठे कर सकते हैं। उनमें से ही एक है वीडियो केवाईसी (VIDEO KYC) की व्यवस्था। केवाईसी के लिए ग्राहक को बैंक जाना बहुत जरूरी था लेकिन अब इसे घर बैठे कर सकते हैं वह भी वीडियो के जरिए। यानी अकाउंट खोलना पहले से आसान हो गया है। इसी के जरिए अब आप आसानी चेकबुक और एटीएम कार्ड आसानी से प्राप्त सकते हैं। आइए जानते हैं कि वीडियो केवाईसी के लिए आपके पास क्या डाॅक्यूमेंट होना चाहिए और पूरा प्रोसेस क्या होगा?
ये है प्रोसेस?
वीडियो केवाईसी के लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए, साथ ही वह आपके पास और एक्टिव भी होना चाहिए। इसके अलाव ईमेल, पैन कार्ड, आधार नंबर (जो लिंक्ड हो मोबाइल या ई-मेल से) साथ ही आपके पास कंप्यूटर या मोबाइल होना चाहिए जिसमें वीडियो और माइक्रोफोन की सुविधा बेहतर हो। सबसे पहले आपको कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन को एक्सेस यानी अनुमति प्रदान करनी होगी। इसके बाद बैंक अधिकारी आपके फोटोग्राफ पर क्लिक करेंगे। उसके बाद आपका पैन कार्ड और सिग्नेचर वैरीफाई होगा। KYC सफल होने पर आपका अकाउंट ऑटोमैटिक खुल जाएगा। इसके बाद आप कुछ पैसा ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर दें। साथ ही चेकबुक या एटीएम के लिए भी जरूरी प्रक्रिया भी पूरी कर लें।