लखनऊ जिले में छठ पर्व पर रहेगा अवकाश, डीएम ने जारी किया आदेश

लखनऊ। छठ पर्व पर लखनऊ जिले में आगामी 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि छठ पूजा के पावन पर्व पर आगामी 10 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। मैन्युअल आफ गवर्नमेंट ऑर्डर(संशोधित) 1981 संस्करण पैरा 274-सी के अधीन जिलाधिकारी को स्थानीय अवकाश घोषित करने का अधिकार प्रदत्त है। लिहाजा जनपद लखनऊ में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यहां बता दें कि छठ पर्व पर अवकाश घोषित करने की जिम्मेदारी सरकार ने जिले के जिलाधिकारी को दे रखी है। वहीं चार दिनों तक चलने वाला छठ का महापर्व 8 नवंबर से प्रारंभ हो गया है. छठ पूजा सूर्य देव की उपासना कर उनकी कृपा पाने के लिए की जाती है. ऐसी मान्यता है कि सूर्य देव की कृपा से घर में धन-धान्य का भंडार रहता है।