आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 : पहले गेंदबाजी का इंग्लैंड ने लिया निर्णय

तोरंगा। आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे करो या मरो के मुकाबले में बुधवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
विश्व कप में भारत ने अपने पिछले तीन मैचों में से दो जीते हैं, जबकि इंग्लैंड को लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
आज खेले जा रहे मुकाबले में दोनों देशों की टीमें इस प्रकार है:-
भारत: स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (कप्तान), दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़
इंग्लैंड: डेनिएल व्याट, टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट (कप्तान), नताली साइवर, एमी एलेन जोन्स (विकेटकीपर), सोफिया डंकले, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस, चार्लोट डीन, अन्या श्रुबसोल