वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) को 2030 के अंत तक सेवानिवृत्त करने की योजना बनायी है, जिसके बाद आईएसएस के पृथ्वी पर लौट आने की उम्मीद है।
नासा ने अपनी हालिया आईएसएस ट्रांजिशन रिपोर्ट में कहा कि आईएसएस के संचालन की अवधि में 2030 के अंत तक के विस्तार के बाद उसे दक्षिण प्रशांत महासागर की गहराई में प्वाइंट निमो नामक स्थान पर गिरा दिया जायेगा। नासा के अनुसार, आईएसएस ऑपरेटर उसे जितना संभव हो सके, उतना नीचे लाने तथा उसका वायुमंडल में सुरक्षित प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए ‘री-एंट्री बर्न’ प्रक्रिया को अंजाम देंगे।
नासा ने कहा कि आईएसएस की सेवानिवृत्ति के बाद व्यावसायिक रूप से संचालित अंतरिक्ष प्लेटफॉर्म सहयोग और वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए उसकी जगह लेंगे।
नासा मुख्यालय में आईएसएस के निदेशक रॉबिन गैटेंस ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन माइक्रोग्रैविटी में एक महत्वपूर्ण वैज्ञानिक मंच के रूप में अपने तीसरे और सबसे अधिक उत्पादक दशक में प्रवेश कर रहा है।”
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper