अमरावती से बीजेपी नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर सामने आया है। उन्हें एक बार फिर बेहद गंभीर धमकी दी गई है। इस बार नवनीत राणा को जान से मारने और गैंगरेप की धमकी भरा पत्र दिया गया है। इसमें उनके साथ गाली-गलौज की गई है। धमकी भरे पत्र के दफ्तर से मिली जानकारी के मुताबिक, यह धमकी भरा पत्र स्पीड पोस्ट के जरिए सीधे अमरावती स्थित नवनीत राणा के दफ्तर भेजा गया है। यह पत्र हैदराबाद से जावेद नाम के एक शख्स ने भेजा है। इस पत्र में बेहद आपत्तिजनक और निम्नस्तरीय शब्दों का इस्तेमाल किया गया है और धमकी दी गई है कि उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।इस गंभीर घटना के बाद, नवनीत राणा के निजी सहायक मंगेश कोकाटे ने बिना समय गंवाए राजापेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तुरंत इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। राजापेठ पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस पत्र में उल्लिखित आपत्तिजनक सामग्री और जिस उद्देश्य से यह पत्र भेजा गया था, उसकी जांच कर रही है। चूंकि यह धमकी भरा पत्र हैदराबाद के ‘जावेद’ नामक व्यक्ति ने भेजा था, इसलिए पुलिस अब उस दिशा में भी जांच कर रही है। इस गंभीर धमकी की घटना ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में तनाव का माहौल बना दिया है।मई में, राणा ने मुंबई की खार पुलिस को बताया था कि उन्हें पाकिस्तान से आए कई कॉल्स के ज़रिए जान से मारने की धमकियाँ मिली हैं। राणा, जो पहली बार 2019 में अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रतिनिधि के रूप में लोकसभा के लिए चुनी गई थीं, ने 2024 का आम चुनाव उसी सीट से भाजपा के टिकट पर लड़ा था, लेकिन कांग्रेस के बलवंत वानखड़े से हार गईं थीं।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper