प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Hanuman Jayanti पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Hanuman Jayanti के शुभ अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
मोदी ने शनिवार को एक ट्वीट संदेश में कहा कि शक्ति, साहस और संयम के प्रतीक भगवान हनुमान की जयंती पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं। पवनपुत्र की कृपा से हर किसी का जीवन बल, बुद्धि और विद्या से सदा परिपूर्ण रहे। प्रधानमंत्री ने गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से अनावरण किया। यह प्रतिमा ‘hanumaan jee chaaradhaam pariyojana’ के तहत देश भर में चार दिशाओं में स्थापित की जाने वाली चार प्रतिमाओं में से दूसरी प्रतिमा है। यह प्रतिमा पश्चिम दिशा में मोरबी स्थित Param Pujya Bapu Keshavanandan Ji के आश्रम में स्थापित की गयी है। इस परियोजना की पहली प्रतिमा उत्तर दिशा में शिमला में वर्ष 2010 में स्थापित की गयी थी। दक्षिण दिशा में रामेश्वरम में भी प्रतिमा स्थापित किये जाने का कार्य शुरू हो चुका है।