मिथुन चक्रवर्ती की वेबसीरीज बेस्टसेलर का ट्रेलर रिलीज


मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की आने वाली वेबसीरीज बेस्टसेलर का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
मिथुन चक्रवर्ती ओटीटी प्लेटफार्म पर कदम रखने जा रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती, बेस्टसेलर नामक वेब सीरीज से डेब्यू कर रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती स्टारर ‘बेस्ट सेलर’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम में 18 फरवरी को स्ट्रीम होगी। बेस्टसेलर में मिथुन के अलावा अर्जन बाजवा, श्रृति हसन गौहर खान और सत्यजीत दुबे नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि बेस्टसेलर एक थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका निर्देशन मुकुल अभ्यंकर ने किया है। इसकी कहानी अन्विता दत्त और अल्थिया कौशल ने लिखी है। इस सीरीज में सोनाली कुलकर्णी लीड रोल में हैं। हाल ही में इस वेबसीरीज का पोस्टर जारी हुआ था। इसमें मिथुन चक्रवर्ती कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं श्रुति हासन भी पोस्टर पर नजर आ रही हैं।