कीव। यूक्रेन के दक्षिणी बंदरगाह शहर माइकोलेव में रूसी सेना द्वारा फिर से गोलीबारी शुरू होने की खबर सामने आयी है।
बीबीसी ने एक स्थानीय न्यूज़-एन मीडिया आउटलेट के हवाले से बताया कि कि शहर में स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजे से गोलाबारी शुरू हुई। हालांकि अधिकारियों ने अभी तक इस रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है। न्यूयॉर्क टाइम्स के एक संवाददाता (रिपोर्टर) माइकल श्वार्ट्ज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें रात के समय आसमान में विस्फोट होते दिख रहे हैं।
श्वार्ट्ज ने ट्वीट किया कि ऐसा लग रहा है कि गोलीबारी का केंद्र शहर के पूर्वी हिस्से में है। उन्होंने कहा,”यूक्रेनी सैनिकों द्वारा रूसी सेना को शहर से बाहर निकालने के एक दिन बाद ऐसा लग रहा है, रूसी सेना माइकोलेव में भारी गोलीबारी शुरू किया है। मैं आसमान में विस्फोटों की चमक को देख सकता हूं।’ बीबीसी के अनुसार, यूक्रेन की सेना द्वारा शहर पर रूसी हमले को विफल करने और स्थानीय हवाई अड्डे पर फिर से कब्जा करने के एक दिन बाद यह हमला हुआ है।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper